- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने आरक्षण में कोटे के बंटवारे को लेकर भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने आज इस संबंध में सोशल मीडया के माध्यम से बड़ी बात ही है। मायावती आरक्षण को लेकर कांग्रेस और भाजपा पर लगातार हमलावर हैं। वह इससे पहले भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस संबंध आज ट्वीट किया कि देश के करोड़ों शोषित व उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी तथा उनकी आपसी एकता की दुश्मन जातिवादी पार्टियों द्वारा आरक्षण में कोटे के बंटवारे के प्रति सक्रियता से यह साबित है कि भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं तथा उनसे समाज व संविधान को खतरा घटा नहीं बल्कि बढ़ा है।
इसे बताया आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने के षडयंत्र का नया प्रयास
मायावती ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार के बाद अब तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा भी दलितों को बांटने के लिए उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था को आपाधापी में लागू करने का फैसला वास्तव में आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने के इनके जारी षडयंत्र का नया प्रयास है।
भाजपा, कांग्रेस व सपा को मायावती ने बताया जातिवादी पार्टियां
मायावती ने इस संबंध में आगे लिखा कि एससी, एसटी व अन्य उपेक्षितों की राजनीतिक शक्ति को खतरा मानने वाली भाजपा, कांग्रेस व सपा जैसी जातिवादी पार्टियों के विभाजनकारी इरादों व इनके साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से भी अति-सावधानी जरूरी ताकि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का कारवाँ कमजोर ना होकर मजबूत बना रहे।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें