- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और उसके बाद 5 दिन का रिमांड मिलने के बाद भी भाजपा के वरिष्ठ नेता ने सिसोदिया को इमानदार और साफ छवी वाला नेता बताया है। भाजपा के ये वरिष्ठ नेता कोई और नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार है।
उन्होंने सिसोदिया के लिए कहा की वो ‘साफ-सुथरी छवि’ नेता है। लेकिन साथ ही कहा कि संभव है कि उन्होंने पार्टी और चुनाव के लिए ‘‘पैसा इकट्ठा’’ करने के वास्ते यह सब किया हो। इतना हीं नहीं शांता कुमार ने कहा कि ‘आप’ ने केंद्र सरकार की नाक के नीचे दिल्ली में बीजेपी को हराकर सरकार बनाई थी।
खबरों की माने तो शांता कुमार ने फेसबुक पर पोस्ट ये बयान दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि सिसोदिया ने एक साफ-सुथरी छवि वाले उपमुख्यमंत्री के रूप में ख्याति अर्जित की, जिसने ‘‘सराहनीय काम’’ किया और वह अब जेल में हैं। आपकों बता दें की शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया को रविवार की शाम गिरफ्तार किया था।