- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति में भ्रष्टाचार के मामले में पिछले पांच दिन से सीबीआई जेल में बंद है। कोर्ट ने पूछताछ के लिए सिसोदिया को पांच दिन की रिमांड पर सौंपा था। जिसके बाद आज जमानत के लिए उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा, ऐसे में देखने वाली बात होगी की कोर्ट ने उन्हें जमानत देता है या नही।
जानकारी के अनुसार शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। आज 5 दिन की सीबीआई हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
लिहाजा आज तय हो जाएगा कि सिसोदिया को राहत मिलती है या उनका जेल में सफर और लंबा खिचेंगा। अगर ऐसा होता है तो इस बार की होली सिसोदिया की जेल में ही मनेगी। सिसोदिया की ओर से की गिरफ्तारी को पहले सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन सर्वोच्च अदालत ने उन्हें फटकार लगाकर कहा कि आपके पहले दिल्ली हाईकोर्ट जाना चाहिए।