- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के पूर्व डिपटी सीएम मनीष सिसोदिया फरवरी से जेल में बंद है और उनके बाहर आने के सारे रास्ते खुलते नजर नहीं आ रहे है। ऐसे में उनकों एक और झटका लगा है और वो ये की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। आपकों बता दें की दिल्ली के आबकारी नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में बंद है।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सीबीआई मामले में 27 अप्रैल तक और ईडी मामले में 29 अप्रैल तक बढ़ा दी है। ऐसे में तब तक सिसोदिया को जेल में ही रहना पड़ेगा।
वहीं आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया के साथ आरोपी अरुण रामचन्द्र पिल्लई और अमनदीप ढल की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है। इस मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था और अधिकारियों ने कहा था कि उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे।