- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर कुछ समय से अटकी गिरफ्तारी की तलवार आखिरकार उनपर आ ही गिरी। रविवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने पूछताछ के दौरान ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जिसके बाद आज उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई ने नई शराब नीति को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। इधर जानकारी सामने आई है की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
बताया जा रहा है की आप समर्थक और कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के सामने भी प्रदर्शन करेंगे। आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सिसोदिया से पहले भी पूछताछ हो चुकी है। इस मामले में एक आईएएस अधिकारी के द्वारा मनीष सिसोदिया के नाम लिए जाने के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।