- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हिंसा प्रभावित मणिपुर में स्थितिया सुधर नहीं है और इसी के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा प्रभावित मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्ली में आयोजित होगी और इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करेंगे।
आपको बता दें की असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा के गृह मंत्री से मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई। असम के सीएम शर्मा ने कुछ दिन पहले इंफाल का दौरा किया था और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और कई अन्य नेताओं से मुलाकात भी की थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मेइती समुदाय की ओर से अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिये जाने की मांग के विरोध में तीन मई को आदिवासी एकजुटता मार्च आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुईं हैं। बताया जा रहा है की इन घटनाओं में अबतक लगभग 120 लोगों की जान जा चुकी है और 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए है।
pc- moneycontrol.com