- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मणिपुर में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है, कुछ दिनों की शांति के साथ ही हिंसा फिर से भड़क उठती है। करीब पांच महीनों से मणिपुर में लगातार हिंसाए देखने को मिल रही है। वहीं राज्य में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। इंफाल घाटी में अज्ञात हमलावरों द्वारा दो छात्रों की हत्या के विरोध में मंगलवार को इंफाल में सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ झड़प में लड़कियों सहित कम से कम तीन दर्जन छात्र घायल हो गए। वहीं बिगड़ते हालातों को देखते हुए मणिपुर सरकार ने अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया है।
खबरों की माने तो मणिपुर सरकार ने राज्य के अधिकार क्षेत्र में वीपीएन के माध्यम से मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाएं, इंटरनेट/डेटा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से एक अक्टूबर, 2023 की शाम तक निलंबित करने का निर्णय लिया है।
pc-newsclick.in