- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मणिपुर में हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है। देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री और वहां मौजूदा भाजपा की सरकार स्थिति को कंट्रोल नहीं कर पा रही है। आए दिन मणिपुर में से कोई ना कोई जगह से हिंसा की खबरे आती रहती है। वहीं मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी की जांच अब सीबीआई करेेगी।
19 जुलाई को मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी का घृणित वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि ये घटना 4 मई की थी, लेकिन वीडियो 19 जुलाई को सामने आया था। जिस मोबाइल फोन से यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया था, वह भी बरामद हो गया हैं। इसके साथ ही पुलिस ने यह मोबाइल फोन सीबीआई को सौंप दिया है।
इस केस की जांच अब सीबीआई करेगी। वहीं इस मामले की सुनवाई मणिपुर के बाहर असम में होगी। वहीं, मणिपुर में सेना, सीआरपीएफ और सीएपीएफ के 35000 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
PC- paryavaranpost.com