- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मणिपुर के इंफाल में फैली हिंसा और बढ़ती जा रही है। मैतेई समुदाय से जुड़े दो लापता छात्रों की हत्या के बाद से मामला और बढ़ गया है। इंटरनेट रोक और कर्फ्यू के बाद भी हालात में सुधार नहीं है। उग्र प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को भी कई जगहों पर झड़पें हुईं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गुस्साई भीड़ ने इम्फाल में मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के पैतृक आवास पर हमला करने की कोशिश की और आगजनी की कोशिश की। इम्फाल पूर्व के हेनगिंग इलाके में गुरुवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पैतृक आवास की ओर मार्च करने के लिए जुटे थे ऐसे में सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक लिया।
बता दें की इससे एक दिन पहले थौबल जिले में भी उग्र प्रदर्शन हुए थे। उस दौरान प्रदर्शनकारी मंडल बीजेपी कार्यलय पहुंच गए और उसके गेट को तोड़ दिया। इसके बाद आग लगा दी। हालांकि कुछ ही देर में सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ दिया।
pc- one india hindi