- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिाकार्जन खडग़े ने देश में जाति जनगणना लागू करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। मल्लिाकार्जन खडग़े से सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में बड़ी बात कही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने जाति जनगणना को समय की जरूरत बताते हुए मोदी सरकार, बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है।
उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि हाँ, मैं भारतीय हूँ और दलित हूँ, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम कितने हैं। हाँ, मैं आदिवासी हूँ, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम कितने हैं। हाँ, मैं ओबीसी हूँ, लेकिन मुझे नहीं पता कि हम कितने हैं। आज हम सभी को यह आँकने की जरूरत है कि इस देश की तरक्की में हमारी कितनी भागीदारी है।
बीजेपी-आरएसएस वाले कर रहे हैं साजिश
बीजेपी-आरएसएस वालों की हमसे यह छिपाने की साजिश हैं, ताकि वो हमें पिछड़ा रख सकें और षड्यंकारी बहानों से आरक्षण छीनकर हमारे अधिकारों पर कब्जा जमा सके। बीजेपी-आरएसएस का विश्वास मनुस्मृति पर है, बनिस्पत बाबासहेब डॉ अंबेडकर के संविधान पर रत्ती भर भी नहीं। वो इस देश पर 5000 साल पुराना सामाजिक शोषण जारी रखना चाहते हैं।
मोदी सरकार कर रही हमें इससे वंचित
जाति जनगणना समय की जरूरत है। ताकि हाशिए पर पड़े लोगों के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण लागू किया जा सके। ताकि समान अवसर — हिस्सदारी का लाभ उठाया जा सके, लेकिन मोदी सरकार हमें इससे वंचित कर रही है। गिनती करो हमारा संकल्प है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किसी भी जातिवादी गाली को सुनने के लिए तैयार है, लेकिन हम जाति जनगणना लागू करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं।
PC: ABPnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें