- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कर्नाटका में विधानसभा चुनाव है और इन चुनावों में अपनी जनसभाओं के दौरान राजनीतिक पार्टियों के नेता ऐसे विवादित बयान दे देते है जो उनके और पार्टी के लिए गले की फांस बन जाते है। ऐसा ही एक और बयान दिया है कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने। इस बार उनकी जुबान फिसल या फिर उन्होंने चला के ऐसा बयान दिया है ये तो वो खुद ही बता सकते है।
दरअसल, खरगे ने कलबुर्गी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से कर दी। उन्होंने यह भी की यदि आप इसके संपर्क में आते हैं तो आपकी जान चली जाएगी। इस बयान के बाद से भाजपा उन पर हमलावर हो गई है।
इधर बयान पर विवाद बढ़ते देख खरगे ने इस पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के लिए नहीं बोल रहा था। मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा सांप की तरह है। विवाद बढ़ने पर खरगे ने ट्विटर के जरिए भी स्पष्टीकरण दिया और माफी भी मांगी।
फोटो क्रेडिटः -republicworld