- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा से निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा को पांच दिन में ही दूसरी बार फिर से झटका लगा है। जी हां अब मोइत्रा को सरकारी आवास खाली करना का आदेश मिल गया है। इसको लेकर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार, लोकसभा आवास समिति ने महुआ मोइत्रा को आवंटित सरकारी आवास ख़ाली कराने के लिए शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिखा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महुआ मोइत्रा को स्पेशल कोटे में शहरी विकास मंत्रालय ने आवास दिया था। इस बीच महुआ मोइत्रा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और लोकसभा से अपने निष्कासन को चुनौती दी थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा की आचार समिति ने उस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया जिसमें मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में ‘अनैतिक एवं अशोभनीय आचरण का जिम्मेदार माना गया था। इसके बाद लोकसभा में मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
pc- jagran