Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा ने लोकसभा सदस्यता रद्द करने के फैसले को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

Shivkishore | Tuesday, 12 Dec 2023 09:49:28 AM
Mahua Moitra: Mahua Moitra challenged the decision to cancel Lok Sabha membership in the Supreme Court.

इंटरनेट डेस्क। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है और अपनी सदस्यता जाने के बाद उन्होंने भाजपा पर निशाना भी साधा है। लेकिन अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की शरण ले ली है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मोइत्रा ने लोकसभा सदस्यता रद्द करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कैश फॉर क्वेरी मामले में एथिक्स कमेटी की सिफारिश के बाद महुआ की संसद सदस्यता शुक्रवार को रद्द कर दी गई थी। दरअसल, महुआ पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगे थे। साथ ही महुआ पर अपने दोस्त हीरानंदानी को संसद की लॉगइन आईडी और पासवर्ड शेयर करने का भी आरोप लगा था और एथिक्स कमेटी ने इन आरोपों को सही बताया था। 

जानकारी के अनुसार संसद में पेश की गई इस रिपोर्ट में महुआ के खिलाफ आरोपों को गंभीर बाताया था और कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। इस रिपोर्ट पर चर्चा के बाद यह ध्वनिमत से पारित हो गई थी। 

pc- ndtv.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.