- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिलने के बावजूद अभी तक सीएम के नाम ऐलान नहीं हुआ है। कल नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। इससे पहले आज सीएम पद को लेकर बना सस्पेंस समाप्त होने की उम्मीद है।
महायुति की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा अपना मुख्यमंत्री चाहती है। इसी कारण सीएम की रेस में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है। फडणवीस को सीएम बनाने के लिए एनसीपी के अजित पवार भी राजी हैं।
हालांकि शिवसेना ने फिर से एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनाने की मांग रखी है। हालांकि खबरें ये भी आ रही है कि एकनाथ शिंदे सीएम पद भाजपा को देने को राजी हो गए हैं। आज भाजपा की ओर से सीएम के नाम का ऐलान किए जाने की पूरी संभावना है। ये देखने वाली बात होगी कि भाजपा देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान करती है या किसी नए नेता को ये पद देती है।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें