- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में पिछले साल शुरू हुआ सत्ता परिर्वतन का खेल अब भी चला आ रहा है। इस खेल में उद्धव ठाकरे हाथ से सरकार तो गई जो गई अब पार्टी का सिंबल धनुष बाण भी चला गया है। जी हां पिछले साल शिवसेना के विधायक उद्धव ठाकरे को छोड़ शिंदे गुट में जा मिले थे।
इसके बाद शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर वहां सरकार बना ली और खुद सीएम बन गए। इसके बाद शिंदे गुट ने शिवसेना के सिंबल धनुष बाण पर भी हक जताया और पिछले छह माह में ये मामला बढ़ता गया। आखिरकार चुनाव आयोग ने पार्टी का सिंबल शिंदे गुट को दे दिया। ऐसे में बाला साहेब की विरासत अब शिंदे गुट की हो गई।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने यह महत्वपूर्ण फैसला शुक्रवार को दिया। चुनाव आयोग के इस फैसले को उद्धव ठाकरे गुट के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। चुनाव आयोग ने इस मामले में 78 पन्नों का आदेश दिया है। वहीं उद्धव ठाकरे पार्टी को अब मशाल का चिन्ह दिया गया है।