- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की ओर से सीएम के नाम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। भाजपा को सीएम के नाम का ऐलान करना है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है। अब भाजपा को जल्द ही इस पर निर्णय लेने वाली है।
बीती रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर इस संबंध उनसे कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों पूर्व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने मुलाकात की। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और एनसीपी सांसद सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे।
तीन घंटे चली इस बैठक के बाद भी भाजपा की ओर से सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया गया। इससे लग रहा है कि महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस का सीएम बनना मुश्किल लग रहा हैं। खबरों की मानें तो महाराष्ट्र में राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह भाजपा नए नेता को सीएम बना सकती है।
PC: tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें