- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर मचे घमासान के बीच कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान से ये लगभग साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में कोई भाजपा नेता ही इस बार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा। आज एकनाथ शिंदे ने पीसी में सीएम पद को लेकर बड़ी बात कही है।
उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि मैंने अपने आप को कभी सीएम नहीं समझा। मैंने हर क्षण जनता के लिए काम किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने पीसी में बोल दिया कि पीएम मोदी और अमित शाह ने हमेशा मेरा साथ दिया। मोदी-शाह में जनता के सपनों को पूरा करने की ताकत है। खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर शिंदे ने बोल दिया कि मुझे पीएम मोदी का हर फैसला मंजूर है।
उन्होंने इस दौरान ये भी बोल दिया कि मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। एकनाथ शिंदे के इस बयान के बाद अब भाजपा जल्द ही नए सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है।
PC: nlcbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें