- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट अब नए मौड़ पर है। पहले जहां शरद पवार को झटका देकर भतीजे अजित पवार एनडीए में शामिल हो गए और डिप्टी सीएम बन गए। लेकिन अब महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार होने में नहीं आ रहा है। नए मंत्रियों को विभाग आवंटित करने के मुद्दे को लेकर सियासत तेज हो गई है।
इसी बीच शिंदे गुट शिवसेना ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का आवंटन 14 जुलाई को होने की संभावना है। हालांकि शिवसेना (यूबीटी) ने शिंदे पर तंज कसा है और दावा किया कि इस बात की आशंका कम है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे के विधायकों को कैबिनेट विस्तार में जगह दी जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें की एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार और उनकी पार्टी के आठ अन्य विधायकों ने बगावत करते हुए 2 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी। इस शपथ का इनाम भाजपा और शिंदे गुट को देना भी पड़ेगा। लेकिन अंदर ही अंदर यह तय नहीं हो पा रहा है की किस कहा एडजस्ट किया जाए।
pc- m.rediff.com/news