- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आए कई दिन हो चुकेहै, लेकिन अभी तक नई सरकार का गठन नहीं हो सका है। यहां पर सीएम पद को लेकर महायुति में पेंच फंसा हुआ है। खबरों की मानें तो कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे एक बार फिर से इस पद को लेकर अड़ गए हैं। खबरों के अनुसार, एकनाथ शिंदे ने अब सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अब बोल दिया कि मैं जनता का सीएम था। मैं कहता रहा हूं कि मैं केवल सीएम नहीं था बल्कि एक आम आदमी हूं।। जैसा कि मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं ऐसे में लोग मानते हैं कि मुझे सीएम बनना चाहिए।
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने एक सवाल के जवाब में बोल दिया कि उन्हें फिर से सीएम पद संभालना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी आलाकमान को यह भी याद दिलाने का प्रयास किया कि उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक लड़े गए। हालांकि इस दौरान एकनाथ श्ंिादे ने फिर से बोल दिया कि उनकी पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करेगी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र भाजपा की ओर से नई सरकार के 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेने का ऐलान कर दिया है।
भाजपा आज कर सकती है सीएम पद के नाम का ऐलान
खबरों के अनुसार, एकनाथ शिंदे आज महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बड़ा कदम उठा सकते हैं। आज उनके द्वारा बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है। अब आगामी समय ही बनाएगा कि महाराष्ट्र में नया सीएम कौन बनेगा।
PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें