Maharashtra:  देवेंद्र फडणवीस ने सीएम बनते ही दे दिए हैं ये संकेत, इन्हें लग सकता है झटका

Hanuman | Friday, 06 Dec 2024 04:42:21 PM
Maharashtra: Devendra Fadnavis has given these indications as soon as he became CM, these people may get a shock

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से मुख्यमंत्री बन गए हैं। तीसरी बार सीएम बनते ही देवेंद्र फडणवीस ने लाडली बहना योजना पर अहम अपडेट दिया है। महायुति गठबंधन की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दोबारा सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के जरिए आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को 2100 रुपए देने का वादा किया था। 

खबरों के अनुसार, महायुति गठबंधन की ओर से महाराष्ट के सीएम बने देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को जारी रखने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बोल दिया कि हम इस योजना में 2100 रुपए भी देंगे।

हालांकि  देवेंद्र फडणवीस ने बोल दिया कि हम वित्तीय संसाधनों के उचित चैनलाइजेशन के बाद ही ऐसा कर सकते हैं। महाराष्ट्र के सीएम ने ये भी बोल दिया कि यदि किसी ने लाडली बहना योजना के मानदंडों पर खरा नहीं उतरते हुए लाभ लिया है तो इस पर विचार किया जाएगा। इस प्रकार इस योजना से अब कई महिलाओं के नाम कर सकते हैं।

PC: nlcbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.