- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अभी तक संस्पेंस बना हुआ है। भाजपा जल्द ही नए सीएम के नाम ऐलान कर सकती है। सतारा से मुंबई लौटने से पहले कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने इमोशनल कार्ड खेल अपनी नाराजी जाहिर कर चुके हैं।
हालांकि बीजेपी किसी भी सूरत में गैर दल के नेता को सीएम पद देने को तैयार नहीं है। इससे ये लगभग तय हो गया है कि मुख्यमंत्री बीजेपी से ही बनने वाला है। खबरो की मानें तो भाजपा आलाकमान की ओर से इस पद के लिए उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर लगभग मुहर भी लगा दी है।
इस संबंध में आज शाम तक आधिकारिक रूप से भी ऐलान हो सकता है। खबरों की मानें तो शिंदे ने भी देवेन्द्र के नाम पर अपनी सहमती जता दी थी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र भाजपा की ओर से नई सरकार के 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेने का ऐलान कर दिया है।
PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें