- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा। चुनाव को लेकर यहां पर प्रमुख पार्टियों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
इसी बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति को लेकर बड़ी खबर आई है। सीट बंटवारे को लेकर महायुति की कई दौर की बातचीत होने के बाद जल्द ही तय हो जाएगी कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की महायुति गठबंधन सरकार में बीजेपी, शिवसेना(शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) प्रमुख पार्टियां हैं।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी 155 से 160 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। शिंदे की शिवसेना 90-95 और अजित पवार की पार्टी एनसीपी 35-40 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। चुनाव के लिए 240 सीटों के लिए सभी दलों में सहमति बन गई है। जल्द ही इस बात का ऐलान हो जाएगा। महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव होगा।
PC: outlookindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें