Madhya Pradesh: मोहन यादव के हाथ होगी मध्य प्रदेश की कमान, दो डिप्टी सीएम भी संभालेंगे जिम्मेदारी

Shivkishore | Tuesday, 12 Dec 2023 08:39:54 AM
Madhya Pradesh: Mohan Yadav will take charge of Madhya Pradesh, two Deputy CMs will also take responsibility.

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। विधायक दल की बैठक में  मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई है, अब मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए सीएम होंगे। बता दंे की मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं और उन्हें संघ का करीबी बताया जाता है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया था। इस ऐलान के साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर सरकार का गठन किया है। एमपी में भी दो डिप्टी सीएम होंगे। ये जिम्मेदारी जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को सौंपी गई है।

इसके साथ ही बीजेपी के सीनियर लीडर नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब शिवराज सिंह को क्या जिम्मेदारी मिलेगी, इस पर सस्पेंश बरकरार है।  

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.