- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के 7 दिनों के बाद भाजपा आज सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है। ऐसा इसलिए की आज मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की है जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म है।
इधर मध्य प्रदेश में बंपर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी की ओर से सीएम ने नाम पर विचार-विमर्श जारी है। बता ददें की मध्य प्रदेश में सीएम की रेस में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही कई अन्य चेहरे हैं जो सीएम की रेस में शामिल हैं। इनमें प्रह्वाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर के नाम भी सामने आ रहे हैं।
हालांकि यह पार्टी आलाकमान की ओर से तय किया जाएगा कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इसका एलान आज हो सकता है, माना जा रहा है की आज मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक होगी और उसमें ही नाम फाइनल हो जाएगा।
pc- punjabkesari.in