- SHARE
-
इंटरनेड डेस्क। मध्य प्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है और वो भी उम्मीद से ज्यादा। ऐसे में अब वहां सीएम पद को लेकर चर्चा शुरू हो गई है की यहां मुख्यमंत्री कौन बनेगा। हालांकि चुनाव से पहले प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ही थे और उन्होंने सरकार को रिपीट करवाने में पूरी मेहनत की है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं की शिवराज को फिर से सीएम का पद मिलेगा या नहीं।
वहीं एमपी का राज मिलेगा किसे ये तो बाद की बात है, लेकिन इन अटकलों के बीच खुद शिवराज सिंह चौहान का बयान आ गया है। उन्होंने कहा मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं। ऐसे में मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद के लिए रेस जारी है। इस रेस में शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, रीति पाठक के नाम आगे है।
वहीं मुख्यमंत्री पद की रेस के बीच शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मैंने कभी पद के लिए काम नहीं किया। पार्टी ने मुझे जब जो कहा और जितना मुझमें सामर्थ्य था उस सामर्थ्य को झोंक कर ये सब काम पूरा करने का प्रयास किया। मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार ना पहले कभी रहा और ना आज हूँ।
pc- bhaskar