- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है और इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस ने जोरों से तैयारी कर रखी है। भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया हैै, वहीं आने वाले दिनों में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है।
बता दें की मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो चुकी है, जिसमें 39 नाम थे। अब पार्टी 50 से ज्यादा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। वहीं कांग्रेस भी उम्मीदवारों के चयन में जुटी है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की पहली सूची कांग्रेस जल्द जारी कर सकती है। इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी की भी बैठक हो रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस की 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की पहली सूची आने वाली है। उसमें लगभग 60 वर्तमान विधायक होंगे और 40 नए चेहरों को जगह मिल सकती है।
pc- bhaskar