- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में 28 विधायकों को सोमवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। शपथ ग्रहण के 12वें दिन मध्य प्रदेश को 28 मंत्री मिल गए है। बता दें की लोकसभा चुनावों को देखते हुए नए मंत्रियों को जगह दी गई है। इसमें जातीय समीकरण को साधने का काम किया गया है।
शपथ लेने वाले मंत्रियों में से 12 ओबीसी वर्ग से हैं जबकि 7 सामान्य वर्ग से, पांच एसटी वर्ग से और 4 एसटी वर्ग से हैं। मोहन यादव खुद ओबीसी वर्ग से आते हैं। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ब्राह्मण हैं और जगदीश देवरा एसटी वर्ग से आते हैं।
वैसे आपको बता दें की इस बार की कैबिनेट में सिंधिया गुट का दबदबा देखने को मिला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी ऐदल सिंह कंसाना, गोविंद राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर और तुलसीराम सिलावट को कैबिनेट में शामिल किया गया है। ये सभी 2020 में कांग्रेस छोड़कर सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।