- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी अदला बदली का दौर शुरू हो चुका है। राऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक समंदर पटेल ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बता दें की समंदर पटेल 100 करोड़ की संपत्ति के आसामी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो समंदर पटेल लगभग 800 गाड़ियों के काफिले के साथ में राजधानी भोपाल पहुंचे और कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। कांग्रेस में वापसी पर समंदर पटेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है। टिकट से लेकर संगठन के पदों की बीजेपी में बोली लगाई जा रही है।
इस मौके पर पटेल ने कहा की कमलनाथ की सरकार की नियत से प्रेरित होकर ही घर वापसी की है। 20 साल में प्रदेश अन्याय और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पर पहुंच चुका है। जिसको भी पार्टी चाहेगी जावद से उसे जीतने में योगदान देंगे।
pc- abp news