LPG Price: 500 रुपए में मिलने वाले सिलेंडर को लेकर सरकार ने लिया अब ये बड़ा फैसला, मिलेगा सीधे घर बैठे फायदा

Shivkishore | Friday, 28 Apr 2023 11:40:54 AM
LPG Price: Now the government has taken this big decision regarding the cylinder available for Rs 500, you will get the benefit sitting directly at home

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता के लिए वो सब काम करने में लगे है जो पब्लिक के फायदे के लिए हो। 24 अप्रैल से उन्होंने पूरे प्रदेश में महंगाई राहत कैंप लगाए है ताकी लोगों को फायदा मिल सके। इन कैंप में दस योजनाओं का फायदा प्रदेश की जनता को मिल रहा है और उनमें से एक है उज्जवला योजना।

लेकिन अब मोदी सरकार की उज्जवला योजना राजस्थान में इंदिरा गांधी के नाम से जानी जाएगी। आपकों बता दें की बजट में गहलोत सरकार ने गरीबों को 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा की थी और उसे अब धरातल पर भी उतार दिया है। 

राजस्थान में सरकार अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना करने जा रही है। आपकों बता दें की जल्द ही इसकों लेकर पूरी जानकारी भी सामने आ जाएगी। मंहगाई राहत कैंप में दो दिनों में 6.25 लाख लोगों ने सस्ते गैस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
फोटो क्रेडिटः ibc24.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.