Lok Sabha Elections: आज दूसरे चरण में हो रहा 88 सीटों के लिए मतदान, राहुल गांधी सहित इन दिग्गजों की किस्मत हो जाएगी ईवीएम मेें बंद

Hanuman | Friday, 26 Apr 2024 08:31:53 AM
Lok Sabha Elections: Voting for 88 seats is being held in the second phase today, the fate of these stalwarts including Rahul Gandhi will be sealed in EVMs

इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 13 राज्यों की 88 सीट पर मतदान शुरू हो चुका है। आज केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।

 दूसरे चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता आज 1202 उम्मीदवारों के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। दूसरे चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 तृतीय लिंगी शामिल हैं। आपको बता दें कि 34.8 लाख पहली बार मतदान करेंगे। 

ये दिग्गज हैं चुनावी मैदान में
आज दूसरे चरण के मतदान से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, शशि थरूर, मंत्री राजीव चंद्रशेखर, अरुण गोविल, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के भाई डीके सुरेश (कांग्रेस), कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।

राहुल गांधी का इन से हैं मुकाबला
आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का केरल की वायनाड सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की एनी राजा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के के. सुरेंद्रन से मुकाबला होगा। वहीं चौथी बार तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव मैदान उतरे शशि थरूर, का मुकाबला भाजपा के चंद्रशेखर व माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पन्नियन रवींद्रन से है। मथुरा लोकसभा सीट पर 2014 से भाजपा की हेमा मालिनी की टक्कर कांग्रेस के मुकेश धनगर से हैं। 

PC:  ani digital twitter
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.