Lok Sabha Elections: करौली-धौलपुर सीट पर केवल चार उम्मीदवारों के बीच ही होगा मुकाबला, 25 सीटों पर हैं इतने उम्मीदवार 

Hanuman | Tuesday, 09 Apr 2024 09:06:19 AM
Lok Sabha Elections: There will be a contest between only four candidates on Karauli-Dholpur seat, there are so many candidates on 25 seats

जयपुर। राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को लोकसभा चुनााव के लिए मतदान होना है। राजस्थान में इस बाद 25 लोकसभा सीटों पर 266 प्रत्याशी मुकाबले में हैं। इनमें 247 पुरुष और 19 महिला प्रत्याशी हैं। सोमवार को नाम वापस लेने का अन्तिम दिन था।

 इसके बाद दूसरे चरण वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 152 प्रत्याशी मुकाबले में रह गए हैं। इनमें 145 पुरुष एवं 7 महिलाएं शामिल हैं। वहीं पहले चरण में मतदान वाले 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 102 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस बात की जानकरी दी है।

उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 18 प्रत्याशी चित्तौडग़ढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। वहीं, सबसे कम 4 प्रत्याशी करौली-धौलपुर में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में महिला प्रत्याशी हैं। सर्वाधिक 3 महिलाएं भरतपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

उन्होंने बताया कि  लोकसभा आम चुनाव-2024 में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले प्रत्याशियों की संख्या में इजाफा हुआ है। राजस्थान की  सभी 25 लोकसभा सीटों पर वर्तमान में 266 (247 पुरुष, 19 महिला) प्रत्याशी मुकाबले में हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में ये संख्या 249 (226 पुरुष, 23 महिला) थी। इस प्रकार इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 17 का इजाफा हुआ है। 

गौरतलब है कि राजस्थान में इस बार दो चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। प्रथम चरण में 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 4 जून आएगा। इस दिन स्थिति साफ हो जाएगी कि कौनसा दल सरकार बनाएगा। 

PC:  rextvindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.