- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में जारी लोकसभा चुनाव के बीच ही ओडिशा के पुरी सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को लेकर विवादित बयान दिया है। इसके लिए उन्हें बाद में माफी मांगनी पड़ी है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को पीएम नरेंद्र मोदी के भक्त बताकर लोकसभा चुनाव के बीच में ही भारतीय जनता पार्टी को परेशानी में डाल दिया है। इस बयान के कारण उन्हें नेताओं की आलोचनों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब उन्होंने इस मामले में माफी मांग कर पश्चाताप करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि मैं पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा।
संबित पात्रा का माफी मांगने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा उम्मीदवार पात्रा ने कहा कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है। मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हू। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने इस बयान को लेकर संबित पात्रा पर निशाना साधा है।
PC: jagranjosh
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें