- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने से राहुल गांधी ने एक फिर से पीएम नरेन्द्र मोदी पर बेरोजगारी और इलेक्टोरल बॉण्ड सहित कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, कर्ज के बोझ और सरकार के दमन से शहीद होते किसान, बेसहारा मजदूर, प्रताडि़त व्यापारी, डॉलर के मुकाबले इतिहास में सबसे कमजोर रुपया और दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार ‘इलेक्टोरल बॉण्ड’। इन सभी ‘Appetisers’ का स्वाद चख चुकी जनता से नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि 2047 में वह ‘MainCourse’ खिलाएंगे।
वहीं एक अन्य ट्वीट के माध्मय से देश के लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि युवाओं की पक्की नौकरी के लिए, महिलाओं की आर्थिक मजबूती के लिए, किसानों को फसल पर एमएसपी के लिए, श्रमिकों को मेहनत के सही दाम के लिए, पिछड़ों के हक और हिस्सेदारी के लिए, निर्णयों में सबकी भागीदारी के लिए, एकजुट और खुशहाल भारत के लिए, दीजिए कांग्रेस का साथ, अब हाथ बदलेगा हालात।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें