- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है। देश में पहले चरण का मतदान होने से पहले राहुल गांधी ने अरबपतियों को लेकर मोदी पर तंज कसा है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि नरेंद्र मोदी ने चंद अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए एक झटके में माफ कर दिये। इतने पैसों से रूत्रहृक्रश्वत्र्र जैसी क्रांतिकारी योजना 24 साल तक चलाई जा सकती थी।
जो लोग पूछते हैं कांग्रेस की योजनाओं के लिए पैसे कहां से आएंगे, वो इन आंकड़ों को आपसे छिपाते हैं। ‘मित्रों पर मेहरबानी’ बहुत हुई, अब सरकार का खजाना आम आदमी के लिए खोलने का वक्त है। गौरतलब है कि इस बाद देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को और अन्तिम चरण का एक जून को होगा। वहीं चुनाव परिणाम चार जून को आएगा।
PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें