Lok Sabha Elections: राहुल गांधी ने अब मंगलसूत्र को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

Hanuman | Tuesday, 30 Apr 2024 08:40:12 AM
Lok Sabha Elections: Rahul Gandhi now said this big thing regarding Mangalsutra

इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सात मई को होगा। इसके लिए कांग्रेस और भाजपा की ओर से जमकर प्रचार किया जा रहा है।  कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी संविधान, आरक्षण और महंगाई को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। 

राहुल गांधी ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने देश के लोगों से एक बड़ा वादा भी किया है।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया कि महंगाई और बेरोजगारी का चरम झेल रहे भारत में आज हर साल 6 करोड़ से अधिक लोगों को मात्र एक ‘मेडिकल बिल’ गरीबी की खाई में धकेल देता है। महंगे इलाज, महंगी जांच और महंगी दवाइयों की वजह से आम आदमी उधारी और ब्याज के ऐसे चक्र में फंस जाता है जहां से बाहर निकलने में उसे वर्षों लग जाते हैं।

हर भारतीय को असुरक्षा के चक्र से बाहर निकालेंगे
हमारा संकल्प है कि हम 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कर हर भारतीय को इस असुरक्षा के चक्र से बाहर निकालेंगे। अब भारत की किसी महिला को अपने परिवार के इलाज के लिए अपना मंगलसूत्र गिरवी नहीं रखना पड़ेगा।

निजीकरण को अस्त्र बना कर हक छीन लेना चाहते हैं नरेंद्र मोदी
वहीं राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से कहा कि आरक्षण का मतलब है - देश में गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की न्यायपूर्ण भागीदारी और नरेंद्र मोदी निजीकरण को अस्त्र बना कर आपसे ये हकछीन लेना चाहते हैं।

PC:  jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.