Lok Sabha Elections: अब पीएम मोदी ने राजस्थान में दिया बड़ा बयान, लग सकता है पूर्व सीएम राजे को झटका!

Hanuman | Wednesday, 24 Apr 2024 10:07:05 AM
Lok Sabha Elections: Now PM Modi gave a big statement in Rajasthan, former CM Raje may get a shock!

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार राजस्थान में जमकर चुनावी सभाएं की हैं। उन्होंने इसी कड़ी में मंगलवार को सवाई माधोपुर-टोंक लोकसभा सीट के लिए चुनावी रैली रैली की।

पीएम मोदी ने उनियारा में भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में आयोजित जनसभा में ऐसी बात बोली है, जिसे सुनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दिल टूट सकता है। पीएम मोदी ने इस सभा में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान से कयास लगने शुरू हो गए हैं कि पीएम मोदी ने भजनलाल शर्मा के लिए सीएम की कुर्सी फिक्स कर दी है। 

सीएम भजनलाल शर्मा की कार्यशैली की जमकर तारीफ 
भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भजनलाल शर्मा की कार्यशैली की जमकर तारीफ की है। इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि राजस्थान में भजनलाल सरकार अच्छा काम कर रही है। पीएम मोदी ने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि भजनलाल सरकार की गाड़ी चलना शुरू हुई है, अभी तो टॉप-गियर में आना बाकी है। 

अब दे दिए ये हैं ये संकेत
पीएम मोदी के इस बयान से तो यहीं लग रहा है कि राजस्थान में अब सीएम भजनलाल शर्मा का कद बढ़ गया है। इससे पहले कयास लग रहे थे भारतीय जनता पार्टी के मिशन 25 विफल होने पर भजनलाल शर्मा की कुर्सी चुनाव के बाद जा सकती है। भजनलाल के मिशन 25 विफल होने पर उनका कद कम होगा। इससे पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को फायदा होगा। मना जा रहा है कि वसुंधरा राजे पहले से ही प्रेशर पॉलीटिक्स कर रही है। अब पीएम के बयान से साफ हो गया है कि भजनलाल शर्मा सीएम कुर्सी पर अभी बने रहेंगे।

PC: twitter 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.