- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण भारत में एनडीए गठबंधन को एक और पार्टी का सहयोग मिल गया है। यानी के एनडीए का कुनबा बढ़ गया है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार कर्नाटक की क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
खबरों की माने तो इस मुलाकात के बाद दोनों दलों के बीच साथ आने पर सहमति बन गई है। गठबंधन को लेकर सारी बातें साफ हो जाने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने औपचारिक तौर पर जेडीएस के एनडीए गठबंधन में शामिल होने की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने मुलाकात की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा की हमारे वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडी (एस) नेता एचडी. कुमारस्वामी से मुलाकात की। मुझे खुशी है कि जेडी (एस) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है। हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं।
PC- opindia.com