- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस और भाजपा के बाद बहुजन समाज पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान के लिए अपने उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी है। बसपा ने जयपुर सहित सात सीटों के लिए अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं।
बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने इस संबंध में आदेश जारी कर जानकारी दी हैं। भगवान सिंह बाबा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जयपुर से राजेश तंवर, दौसा से सोनू धानका, बीकानेर से खेताराम, चूरू से दईराम, सीकर से अमरचंद चौधरी, धौलपुर- करौली से विक्रम सिंह और नागौर से गजेंद्र सिंह राठौड़ को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने जालौर सिरोही से लाल सिंह राठौड़, भरतपुर से इं अंजला और कोटा से भीम सिंह कुंतल को चुनावी मैदान में उतार था। वहीं अलवर से फजल हुसैन को उम्मीदवार बनााय था। अब राजस्थान में भरतपुर सहित कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
PC: twitter.