Lok Sabha elections: भाजपा बहुमत से दूर, पीएम मोदी को मिली वाराणसी सीट पर जीत

Hanuman | Tuesday, 04 Jun 2024 05:06:25 PM
Lok Sabha elections: BJP far from majority, PM Modi wins Varanasi seat

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलता हुआ नजर रहा है। एनडीए गठबंधन अभी तक तीन सौ के करीब सीटें जीतता हुआ नजर आ रहा है।

हालांकि इस  बार पीएम नरेन्द्र मोदी भाजपा को अपने दम पर बहुमत दिलाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी इस लोकसभा चुनाव में ढाई सौ के करीब ही सीटें जीतती नजर आ रही हैं। ये बहुत के आंकड़े से दूर है। हालांकि नरेन्द मोदी एनडीए के दम पर लगतार तीसरी बार देश के पीएम बन सकते हैं।

वहीं इंडिया गठबंधन ने इस बार के लोकसभा चुनाव में गत दो चुनाव के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है। इंडिया गठबंधन इस बार सवा दो सौ से अधिक सीटें जीत सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक फिर से वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव जीत लिया है। वहीं अमित शाह भी गांधी नगर सीट से जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं।

इस बार मोदी सरकार के कई मंत्रियों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान की बाड़मेर सीट से केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को हार मिली है।
PC: moneycontrol, indianexpress,  flipkart
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.