- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले भाजपा सरकार भारत रत्न देने की घोषणाएं लगातार कर रही है। शुक्रवार को भी पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी की पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया जाएगा। इस घोषणा के साथ ही इंडिया गठबंधन को एक और झटका लग गया।
जी हां बहुत समय से रालोद के एनडीए में जाने की चर्चा थी, लेकिन जैसे ही जयंत चौधरी के दादा को भारत रत्न देने की घोषणा हुई थी तो खुद जयंत चौधरी ने कह दिया कि दादाजी को भारत रत्न मिलने की घोषणा के बाद दिल जीत लिया... जयंत ने कहा कि अब कोई कसर रहती है, आज मैं किस मुंह से इन्कार करूं।
ऐसे में साफ हो गया की जयंत चौधरी की पार्टी रालोद एनडीए में शामिल हो रही है। इससे भाजपा यूपी में ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी बढ़त की उम्मीद कर सकती है। इसका फायदा भाजपा को लोकसभा चुनावों में होना तय है।
pc- outlookindia.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।