- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव अभियान का जिम्मा संभाल लिया है। इसी के तहत शुक्रवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने झीलों की नगरी उदयपुर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो किया।
अमित शाह ने राजधानी जयपुर के बाद उदयपुर में रोड शो किया है। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अमित शाह द्वारा उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत के समर्थन में किए गए रोड शो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
रोड शो में अमित शाह ने एनडीए गठबंधन को 400 से भी ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया। इस दौरान भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगा। कमल के निशान को मिला एक-एक वोट देश को विकसित बनाएगा। राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा।
PC: twitter