- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अब देश की सबसे पुरानी पार्टी को ओडिशा के पुरी से बड़ा झटका लगा है। यहां पर भाजपा के उम्मीदवार संबित पात्रा के सामने चुनाव लडऩे वालीं कांग्रेस उम्मीदवार ने नाम वापस लेकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।
खबरों के अनुसार, यहां पर अब कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहनती ने अपना नाम वापस ले लिया है। सुचारिता मोहनती ने कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त फंड नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। सुचारिता मोहनती ने केसी वेणुगोपाल को इस संबंध में पत्र लिखा है। आपको बता दें कि सुचारिता साल 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस को इंदौर और सूरत में झटका लगा था। इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बाम ने नामांकन वापस लेकर पार्टी को झटका दिया था। वहीं सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार का गलत हस्ताक्षर के कारण नामांकन ही रद्द हुआ था।
PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें