- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की गहमागहमी शुरू हो चुकी है और उसके साथ ही अब नेताओं के दौरे भी शुरू हो जाएंगे। भाजपा तो पहले ही इसकी शुरूआत कर चुकी है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा चुनाव के पहले सपा प्रमुख की ये मांग, यूपी में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकती है। अखिलेश ने मोदी से किसानों के कर्ज माफी की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जब उद्योगपतियों का 10 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर सकते हो, जबसे नोटबंदी हुई है बैंके भरी पड़ी हैं पैसे से, इसलिए समाजवादी पार्टी इस पक्ष में है कि किसानों का कर्ज माफ हो।
इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा कि चुनाव आ गया है, 100 दिन भी नहीं बचे, इसलिए पूरी तैयारी के साथ हमारे कार्यकर्ता, संगठन के सभी पदाधिकारी मिलकर काम करेंगे।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।