- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे है और इसी एक जुटता के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के अध्यक्ष खरगे भी 23 जून को पटना पहुंच रहे है, जहां वो विपक्षी एकता की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। हालांकि उसके पहले दोनों नेता पटना में कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार दोनों नेता यहां पर मीटिंग से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं को संगठन के लोगों से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी यहां संबोधित भी करेंगे। इसके बाद दोनों नेता सीएम नीतीश के सरकारी आवास पर होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे।
आपको बता दें की राहुल गांधी अपनी 4 हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार बिहार की यात्रा पर आ रहे है। इस मीटिंग में कई पार्टियों के बड़े नेता शामिल होने जा रह है।
pc- the print