Lok Sabha Elections 2024: पीएम 25 जनवरी को यूपी से ही फूकेंगे लोकसभा चुनावों का बिगुल, 20 हजार करोड़ की देंगे सौगाते

Shivkishore | Wednesday, 24 Jan 2024 09:18:06 AM
Lok Sabha Elections 2024: PM will blow the bugle for Lok Sabha elections from UP on January 25, will give gifts worth Rs 20 thousand crores

इंटरनेट डेस्क। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और उसके साथ ही अब भाजपा लोकसभा चुनावों का बिगुल फूंकने जा रही है और वो भी यूपी से ही। जी हां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुलंदशहर में 25 जनवरी को नवादा गांव में शूटिंग रेंज के मैदान पर जनसभा करेंगे और यही से लोकसभा चुनावों की बिगुल बजेगा।

खबरों की माने तो प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनसभा स्थल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तैयारियों का जायजा लिया। मेरठ कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी सहित सभी अधिकारी जनसभा स्थल पर डेरा डाले हुए हैं।

खबरों के अनुसार पीएम वेस्ट यूपी को करीब 20 हजार करोड़ की सौगात देंगे। पीएम डेडीकेट फ्रेट कॉरिडोर, कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज बुलंदशहर, अलीगढ़-कन्नौज फोर लाइन हाईवे सहित करीब 20 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

pc- the week

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.