- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ये साल भाजपा के लिए बड़ा है। पीएम मोदी ने वाराणसी के हुए दौरे से चुनावों का शंखनाद कर दिया है। ऐसे में अब चुनावों का बिगुल बिहार में फूंकने के लिए पीएम बिहार आ रहे है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम 13 जनवरी को चंपारण के बेतिया में रैली करेंगे। वे रमन मैदान में एक जनसभा भी करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 13 जनवरी को बेतिया में मोदी बिहार के विभिन्न सड़कों और केंद्रीय योजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास कर सकते हैं। 2014 लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बार होगा, जब भाजपा अपने सबसे पुराने सहयोगी जेडीयू के बिना चुनावी मैदान में उतरेगी।
इसके बाद 15 जनवरी यानी मकर संक्रांति के बाद भाजपा राज्य में कई जनसभाएं और रैलियां करेगी। खुद प्रधानमंत्री मोदी बेगूसराय, बेतिया और औरंगाबाद में तीन रैलियां करेंगे। बताया जा रहा है की पार्टी इस बार लोजपा और हम के साथ मिलकर 40 सीटों पर मैदान में उतरेगी।
pc- the hindu
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।