- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव समाप्त हो जाएगा और उसके साथ ही 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम भी आ जाएंगे। साथ ही अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने है। ऐसे में भाजपा भी इसकी तैयारी में जुट गई है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी भी 2024 के चुनावों के लिए मोड में आते दिख रहे हैं।
पीएम मोदी ने भी मंत्री परिषद के सदस्यों से कहा कि वे पूरे देश में दौरे करें और लोगों को बताएं कि सरकार ने क्या योजनाएं चलाई हैं। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे। ऐसे में पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि वे जनता के बीच जाएं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंत्रियों की मीटिंग की अध्यक्षता में पीएम मोदी ने सलाह दी कि वे विकसित भारत संकल्प यत्रा में भी हिस्सा लें। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि आप लोग कार्यक्रमों में वीआईपी के तौर पर न जाएं बल्कि संयोजक के रूप में हिस्सा लें। तभी इन आयोजनों को सफल किया जा सकता है।
pc- abp news