- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगले वर्ष लोकसभा चुनाव है और उसकों लेकर अभी से ही तैयारिया शुरू हो गई है। भाजपा तो इस चुनाव को लेकर अपनी और तैयारी शुरू कर ही चुकी है तो वही विपक्ष भी इसकों लेकर एक होने की कोशिश में जुटा है। हालांकि देखना यह होगा की कितने दल कांग्रेस के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ते है।
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों के गठबंधन की आवाज अब उठने लगी है। बिहार के सीएम नीतीश भी कह चुके है की कांग्रेस को अब संभलना चाहिए और विपक्ष को एक करना चाहिए। वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे भी इसकी वकालत कर चुके है। इसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष की बात करते दिख रहे है।
उद्धव ठाकरे और शरद पवार दोनों नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ भी कर रहे है। ऐसे में राहुल गांधी की पीएम पद पर उम्मीदवारी हो सकती है। शरद पवार ने भी आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व को स्वीकार किया है। उन्होंने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि एनसीपी आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष का साथ देगी।