- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की तैयारी में देश की हर पार्टी जुट गई है। भाजपा और इंडिया गठबंधन तो बैठके भी कर रहा है। वहीं बड़ी खबर यह है की बहुजन समाज पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने भाजपा और इंडिया गठबंधन के साथ जाने से इंकार किया है।
मायावती का कहना है कि किसी पार्टी के साथ गठबंधन करने से उन्हें चुनाव में नुकसान होगा। इसलिए उन्होंने अकेले ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। मायावती ने कहा, हमने उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ सरकार बनाई है। उसी अनुभव के आधार पर हम आम चुनाव में भी अकेले चुनाव लड़ेंगे।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा की हम किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। हमारी पार्टी गठबंधन न करके अकेले इसलिए चुनाव लड़ती है, क्योंकि पार्टी का नेतृत्व एक दलित के हाथ में है। गठबंधन करने पर बीएसपी का वोट विपक्षी दल को मिल जाता है, लेकिन दूसरों का वोट हमें नहीं मिल पाता।
pc- jagran
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।