Lok Sabha Elections 2024: 1 मार्च को जारी होगी भाजपा की पहली लिस्ट! दिल्ली में होने जा रही बड़ी बैठक

Shivkishore | Wednesday, 28 Feb 2024 09:02:45 AM
Lok Sabha Elections 2024: BJP's first list will be released on March 1! Big meeting going to be held in Delhi

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा मार्च में कभी भी हो सकती हैं और इन चुनावों की तैयारी को लेकर भाजपा पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की गुरुवार को नई दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। इस दौरान कुल लोकसभा सीटों में से एक तिहाई पर उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला हो सकता है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द ही सामने आ सकती है। इसमें वो सीटें भी शामिल होंगी जहां सत्तारूढ़ दल कभी जीत नहीं सका है। बीजेपी सीईसी में पीएम मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, बीएस येदियुरप्पा जैसे सीनियर नेता शामिल हैं जो संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान अभी घोषित होने से यह सुनिश्चित होगा कि उन्हें आम चुनाव की तैयारी के लिए लगभग 50 दिन का वक्त मिल सके। इस रणनीति के चलते मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी के लिए अच्छे नतीजे देखने को मिले थे। 

pc- NDTV

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.